PROCESS

जेडीए द्वारा निम्नांकित सेवाए ऑनलाइन प्रारंभ की गई है

  • लीज डीड (पट्टा)
  • नाम हस्तान्तरण / नाम प्रतिस्थापन
  • लीज मुक्ति प्रमाण पत्र

प्रक्रिया

  1. आवेदक को प्राधिकरण की वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- जो की 5 वर्ष के लिए मान्य होगा ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा करवाना होगा |
  2. रजिस्टर्ड आवेदक उपरोक्त सेवाओं के लिए ऑनलाइन नागरिक सेवाओं का उपयोग कर सकेगा |
  3. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् आवेदक अपनी इच्छानुसार उपलब्ध दिनांक और समय का अपॉइंटमेंट लेकर अपने द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजो के मिलान हेतु मूल दस्तावेजो के साथ जेडीए मे व्यक्तिश: उपस्थित होगा |
  4. निर्धारित तिथि और समय पर काउंसलर आवेदक द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से मिलान करेगा तथा स्वीकार अथवा अस्वीकार मार्क करेगा | आवेदन पूर्ण होने पर काउंसलर आवेदन को सम्बंधित अनुभाग को प्रेषित करेगा एवं अपूर्ण होने की दशा में उपयुक्त टिप्पणी कर आवेदन को लंबित करेगा |
  5. आवेदक अपने लॉगिन अकाउंट से जेडीए वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन के स्टेटस को ट्रैक कर सकेगा |
  6. जविप्रा द्वारा वांछित सूचना / मांग किसी भी समय ऑनलाइन पोस्ट की जा सकती है जिसका जवाब आवेदक ऑनलाइन दे सकेगा | आवेदक को सात दिन मे जविप्रा द्वारा चाही गई सूचना / मांग का उत्तर देना होगा |
  7. अगर सेवा के लिए किसी प्रकार का भुगतान करना हो तो वह भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिग, नेफ्ट/आरटीजीएस अथवा नकद भी जमा करवा सकता है | अगर आवेदक नकद राशि अथवा डीडी चालान के माध्यम से जमा करवाता है तो चालान को पोर्टल पर अपलोड करना होगा और यदि आवेदक राशि ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाता है तो उसे यूटीआर/इंस्ट्रूमेंट नंबर की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी |
  8. आवेदक द्वारा चाही गई सेवा के निस्तारण उपरांत जारी किया गया दस्तावेज अपलोड किया जाएगा जो आवेदक के डैशबोर्ड पर उपलब्ध हो जावेगा एवं मूल प्रति पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेज दी जावेगी |
  9. आवेदन के निस्तारण की सूचना अथवा जविप्रा द्वारा चाही गई सूचना / मांग एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से भी दी जावेगी |

Proceed

DOCUMENT REQUIRED
OFFICE ORDERS
#SubjectOffice Order No.DateView
1 Office order for start of Online Services for Subdivision / Reconstitutiion D-19805/06/2020View
2 प्राधिकृत प्रतिनिधि संबन्धित कार्यालय आदेश D-10029/05/2020View
3 क्षतिपूर्ति बंधपत्र से संबन्धित कार्यालय आदेशD-10019/02/2020View
4 Registered Power of Attorney can apply for NameTransfer/Lease Deed.D-67117/12/2019View
5 Guidelines to execute work of Co-Operative cell.D-66916/12/2019View
6 Applicant can provide Affidavit of SajraD-65309/12/2019View
7 Document required for online Lease Deed (Patta) ApplicationsD-62727/11/2019View
8 Document required for Online NameTransfer/ Substitution and OTLC (OneTime Lease Certificate)D-48030/08/2019View
9 Instruction for Re-Open of Auto closure Case of Online ServicesD-24131/07/2019View
10 Office order for process of Online Services for Name Transfer, Name Substitution and OTLCD-10119/02/2019View
11 Office order for start of Online Services for Name Transfer, Name Substitution and OTLCD-10019/02/2019View
12 Guideline for Applicant not response.D-48501/12/2016View
13Guideline for Applicant Registration and Applicatioin for Service(s)F-14(9)20/06/2016View