Loading..
JDA

Jaipur Development Authority : प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी घटक मे अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन




आवेदन करने की अनिवार्य पात्रता :

    केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक "व्यक्तिगत लाभार्थी आधाराइट आवास निर्माण (BLC)" के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा नवीन आवास निर्माण / अभिव्रद्धि करने हेतु राशि रु. 1.50 लाख तक का अनुदान देय है | अनुदान प्राप्ति हेतु लाभार्थी के पात्रता शर्ते निम्नानुसार हैं |
  1. आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य हैं |
  2. आवेदक की सालाना आय राशि रु. 3.00 लाख तक होनी चाहिए |
  3. आवेदक का सम्पूर्ण भारत में कहीं पर भी पक्का आवास ना हो |
  4. भारत सरकार द्वारा पूर्व में संचालित किसी भी आवासीय योजना में अनुदान प्राप्त नहीं किया हो |
  5. आवेदक के स्वयं के नाम भूखण्ड/पट्टा के दस्तावेज होने चाहिये |
  6. यदि आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है (विवाहित अथवा अविवाहित) तथा स्वयं के नाम भूखण्ड नहीं है तो माता-पिता या सास-ससुर के नाम भूखण्ड पर निर्माण के लिये आवेदन कर सकता है | इस हेतु माता-पिता या सास-ससुर का अनापत्ति शपथ पत्र अनिवार्य है |
  7. आवेदक विवाहित है तो स्वयं का आधार कार्ड व पति/पत्नी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है | यदि अविवाहित/विधवा है तो परिवार के किसी भी एक सदस्य का कोई भी पहचान पत्र होना अनिवार्य है |
  8. नवीन आवास निर्माण की स्थिति में 30 वर्ग मीटर कारपेट एरिया का आवास निर्माण आवश्यक है, जिसमे दो कमरे, एक किचन, शौचालय एवं स्नानघर का समावेश अनिवार्य है |
  9. यदि 30 वर्ग मीटर कारपेट एरिया आवास निर्माण हेतु भूमि का क्षेत्रफल कम है तो आवेदक दो मंजिला आवास निर्माण के लिये आवेदन कर सकता है, जिसमे प्रथम तल व उपरी तल का कुल कारपेट एरिया 30 वर्ग मीटर हो सके |
  10. यदि आवेदक पूर्व में निर्मित पक्के आवास में अभिवृद्धि करना चाहता है तो पूर्व में निर्मित पक्के आवास का कारपेट एरिया 21 वर्ग मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिये तथा अभिवृद्धि में कम से कम एक कमरे का निर्माण होना आवश्यक है |
  11. उक्त BLC घटक मे अनुदान प्राप्त करने हेतु EWS (आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग) के व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र हैं |
  मैंने निर्देशिका मे दिये गए दिशा निर्देश, नियम एवं शर्तों को भली भाँति पढ़ लिया है एवं इनसे पूर्णतया सहमत हूँ |
Apply Online Get Filled From Print Application Booklet