Jaipur Development Authority has started following online citizen services

  • Name Transfer / Name Substitution of property and
  • One Time Lease Certificate (OTLC).

Process

  1. Applicant will have to register by filling an online registration form available at JDA official website (www.jda.urban.rajasthan.gov.in). Registration fee of Rs. 100.00 shall be payable for validity period of 5 years, payment will be made through Net banking, Debit / Credit Card etc.
  2. After successful registration, applicant will be able to apply for these services online.
  3. Applicant would be required to fix appointment with counsellor from the available slot (Date & Time) of his choice and visit JDA office personally to get the uploaded documents compared with the original documents.
  4. On the scheduled date and time the counsellor will match the documents with the originals as uploaded by applicant and will mark each document Accepted or Not-Accepted. If the application is found correct in all respect the councillor will forward the application online to respective section otherwise he will mark it as pending with appropriate remarks.
  5. Applicant would be able to track the status of his application online through his Login Dashboard.
  6. JDA may post any Query/Demand from time to time which will be available on applicant’s dashboard. Applicant will have to provide required details/documents etc., against Query/Demand on the portal itself within 7 days.
  7. If any demand is raised by JDA the payment may be made through Net Banking, NEFT/RTGS, Cash/DD. If the payment is made through Cash/DD, the challan will have to be uploaded and if the payment is made online the detail of UTR/Instrument number will have to be provided through dashboard itself.
  8. On disposal of case the document issued will be made available on the dashboard and the original document will be sent on the address of the applicant through post.
  9. The information of disposal of case or any Query / Demand generated by JDA will be informed through SMS and eMail.

Proceed

जेडीए द्वारा निम्नांकित सेवाए ऑनलाइन प्रारंभ की गई है

  • नाम हस्तान्तरण / नाम प्रतिस्थापन
  • लीज मुक्ति प्रमाण पत्र

प्रक्रिया

  1. आवेदक को प्राधिकरण की वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- जो की 5 वर्ष के लिए मान्य होगा ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा करवाना होगा |
  2. रजिस्टर्ड आवेदक उपरोक्त सेवाओं के लिए ऑनलाइन नागरिक सेवाओं का उपयोग कर सकेगा |
  3. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् आवेदक अपनी इच्छानुसार उपलब्ध दिनांक और समय का अपॉइंटमेंट लेकर अपने द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजो के मिलान हेतु मूल दस्तावेजो के साथ जेडीए मे व्यक्तिश: उपस्थित होगा |
  4. निर्धारित तिथि और समय पर काउंसलर आवेदक द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से मिलान करेगा तथा स्वीकार अथवा अस्वीकार मार्क करेगा | आवेदन पूर्ण होने पर काउंसलर आवेदन को सम्बंधित अनुभाग को प्रेषित करेगा एवं अपूर्ण होने की दशा में उपयुक्त टिप्पणी कर आवेदन को लंबित करेगा |
  5. आवेदक अपने लॉगिन अकाउंट से जेडीए वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन के स्टेटस को ट्रैक कर सकेगा |
  6. जविप्रा द्वारा वांछित सूचना / मांग किसी भी समय ऑनलाइन पोस्ट की जा सकती है जिसका जवाब आवेदक ऑनलाइन दे सकेगा | आवेदक को सात दिन मे जविप्रा द्वारा चाही गई सूचना / मांग का उत्तर देना होगा |
  7. अगर सेवा के लिए किसी प्रकार का भुगतान करना हो तो वह भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिग, नेफ्ट/आरटीजीएस अथवा नकद भी जमा करवा सकता है | अगर आवेदक नकद राशि अथवा डीडी चालान के माध्यम से जमा करवाता है तो चालान को पोर्टल पर अपलोड करना होगा और यदि आवेदक राशि ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाता है तो उसे यूटीआर/इंस्ट्रूमेंट नंबर की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी |
  8. आवेदक द्वारा चाही गई सेवा के निस्तारण उपरांत जारी किया गया दस्तावेज अपलोड किया जाएगा जो आवेदक के डैशबोर्ड पर उपलब्ध हो जावेगा एवं मूल प्रति पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेज दी जावेगी |
  9. आवेदन के निस्तारण की सूचना अथवा जविप्रा द्वारा चाही गई सूचना / मांग एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से भी दी जावेगी |

Proceed

Documents Required