Development and Maintenance of Parks

जयपुर शहर में उद्यान विकास एवं रख-रखाव करने का कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण के अलावा जयपुर नगर निगम, पी.डब्लू.डी उद्यानिकी एवं हाउसिंग बोर्ड जयपुर विभाग जिम्मेदार है I

1. प्रस्तावित कार्यों को कराने में लगभग एक माह का समय लगता है I

2. लाईटे / बेंच / झूले आदि लगाने हेतु आवश्यक राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति / निविदा प्रक्रिया निविदा स्वीकृत होने के पश्चात कराया जाता है I

पार्क में नियमित रूप से साफ़- सफाई, लॉन कटिंग, हैज कटिंग आदि कार्य नियमित रूप से कराये जाने हेतु संवेदक को सूचित किया जाता है उसके उपरान्त भी अगर कार्य नहीं किया जाता है तो संवेदक को नोटिस दिया जाता है I

जयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के पार्को में बोरिंग ठीक कराने, लॉन एवं पौधो में सिंचाई कार्य नियमित रूप से करवाने हेतु वरिष्ठ उद्यानविज्ञ को सूचित किया जाता है I

आवारा कुत्तों की रोकथाम हेतु नगर निगम विभाग जिम्मेदार है I जिस हेतु आयुक्त महोदय, नगर निगम को पत्र लिखा जाता है I जिसके पश्चात आवारा कुत्तों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाती है I

1. पेड की कटाई-छगाई का कार्य करा दिया गया है I

2. पेड़ो की कटाई-छगाई का कार्य लगभग 15 दिवस में पूर्ण करा दिया जावेगा I

ट्री गार्ड एवं पेड-पौधे लगाने का कार्य इस वर्ष की वर्क्षारोपण कार्य योजना में सम्मिलित कर वर्षाऋतु में  पेड-पौधे लगा दिये जायेंगे I