Issuing Possession Letter

कब्जा पत्र आवेदनकर्ता को भूखण्ड का मौके पर भौतिक आधिपत्य संभलाने हेतु जारी किया जाता है I जिससे भविष्य में नाप संबंधी कोई अड़चन पैदा न हो सके I

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सृजित आवासीय योजनाओं में सम्पूर्ण नजराना राशि जमा होने के उपरान्त कब्जा पत्र जारी किया जाता है I

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी में किये गये आवासीय/व्यवसायिक/संस्थानिक भूखंडो में सम्पूर्ण लेय राशि जमा होने के पश्चात कब्जा पत्र जारी किया जाता है I

प्राधिकरण द्वारा जारी भूखण्ड का आवंटन पत्र/मांग पत्र (फोटोप्रति) व उसके अनुरूप जमा की गई 

राशि का मूल चालान की प्रति संलग्न की जाती है I